कटनी। झमाझम बारिश के बीच जब वर्दीधारी जवानों की एकसाथ मिलती कदमताल शहर की गलियों से गूंजी तो लोगों में सुरक्षा का विश्वास और गहरा हो गया। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर साफ संदेश दिया है कि कानून-व्यवस्था हर हाल में काबू में रहेगी।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को यह फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह सहित जिले के सभी थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।
बरसात से भीगे माहौल में जवानों का यह अनुशासित मार्च शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और बाजारों से गुजरा। मार्च ने लोगों को यह भरोसा दिलाया कि त्योहारों की रौनक सुरक्षित हाथों में है और पुलिस हर वक्त उनके साथ खड़ी है।
मार्च के बाद थाना कोतवाली पहुंचकर सभा का आयोजन हुआ। इसमें एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्योहारों पर पूरी सतर्कता, संवेदनशीलता और सजगता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फ्लैग मार्च के दौरान लोग घरों और दुकानों से बाहर निकलकर पुलिस बल का उत्साहवर्धन करते दिखे। नागरिकों ने भी माना कि इस तरह की पहल से सुरक्षा का विश्वास और मजबूत होता है।
त्योहारों की भीड़भाड़ और असामाजिक तत्वों की हलचल पर यह फ्लैग मार्च न केवल अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी है, बल्कि आम जनता के लिए सुरक्षा की ठोस गारंटी भी है।