बरही थाने से चंद कदमों दूर बिक रही अवैध शराब, पुलिस की मौन स्वीकृति पर उठे सवाल

News Jantantra

बरही। कस्बे में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह कारोबार बरही थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर संचालित हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि थाने के आसपास ही पैकिंग से लेकर बिक्री तक का खेल चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और पुलिस प्रशासन इस पर मौन साधे हुए है।

गांव-गांव शराब की पैकरी की शिकायतें लंबे समय से उठती रही हैं, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। सूत्र बताते हैं कि शराब माफिया न केवल ग्रामीण इलाकों में बल्कि बाजार और मुख्य चौक-चौराहों पर भी आसानी से ग्राहकों को सप्लाई कर रहे हैं। इस स्थिति ने आमजन को हैरत में डाल दिया है कि आखिर कानून के रखवाले ही इस अवैध कारोबार पर आंखें क्यों मूंदे हुए हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नशे की वजह से गांवों का माहौल बिगड़ रहा है। युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है और आए दिन आपसी विवाद, झगड़े और घरेलू कलह की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बावजूद पुलिस और आबकारी विभाग की निष्क्रियता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बरही सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए। यदि पुलिस और संबंधित विभाग गंभीरता से छापेमारी कर सख्त कदम उठाएं, तो इस अवैध धंधे पर अंकुश लगाया जा सकता है। फिलहाल, सवाल यही है कि आखिर थाने के साए में पल रहे इस कारोबार पर चुप्पी क्यों साधी जा रही है?

Share This Article