पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई अंधी हत्या की गुत्थी, मौसी की हत्या करने वाला भतीजा निकला आरोपी

News Jantantra

मैहर – सतना पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सिर्फ 48 घंटे में सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतिका अनीता चौधरी के हत्यारे के रूप में उसका ही भतीजा किशन चौधरी (22 वर्ष) निवासी तिघरा, थाना सभापुर सामने आया।

31 अगस्त को फरियादी सुरेश चौधरी ने अपनी बहन अनीता चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब घर का ताला तोड़कर तलाशी ली तो कमरे के फर्श पर खून और लोहे के बक्से से बदबू आती पाई गई। बक्से का ताला खुलवाने पर अनीता का शव बरामद हुआ, जिसके सिर पर चोट और गला दबाने के निशान थे।

गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिमेष दिवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच में पता चला कि घटना के दिन मृतिका का भतीजा किशन चौधरी घर आया था। तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि 28 अगस्त की रात वह मौसी के घर चोरी की नीयत से पहुंचा। पहले लोहे की रॉड से हमला कर मौसी को बेहोश किया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी की तथा गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बक्से में बंद कर घर में ताला लगाकर भाग गया।

आरोपी के मेमोरेंडम पर चोरी किए गए 55 हजार रुपये के जेवर बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस सफलता में थाना प्रभारी अनिमेष दिवेदी, उनि अशोक सिंह, कुलदीप पटेल सहित पूरी टीम, सायबर सेल मैहर और एफएसएल विशेषज्ञों की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article