कटनी जिले के जनपदपंचायत ढीमरखेड़ा से अधीनस्थ ग्राम पंचायत गुड़ाभैंसवाही में सचिव सरपंच और जनपद पंचायत के ने भोली भाली जनता पर ढा रहेकैर सरकार की जो भी योजनाएं गरीबों के लिए दिए गए पर वह अमीरों तक सीमित रह गए गरीब आम आदमी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं पर उनके लिए रहने तक का मकान नहीं और जो अमीर है उन्हें हर योजनाएं दिए गए मोटी रकम लेकर शासन के नियम की अवहेलना खुलेआम हो रहे हैं अगर गरीब व्यक्ति राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरते हैं तो उनसे 4000 से 5000 रुपए की मांग करते हैं और पीएम आवास जो सरकार गरीबों को निशुल्क प्रदान करती है उसमें भी सचिव सरपंच के द्वारा₹10000 की डिमांड किए जा रहे हैं खुलेआम जनता को लूट रहे पंचायत कार्य एजेंसी अगर ₹10000 नहीं दिए गए तो सूची से नाम ही हटा दिए जा रहे हैं और पैसे लेकर अमीरों को दिए जा रहे हैं जिससे आम जनता त्रस्त अपनी परेशानियों को लेकर जनपद का चक्कर ही काटते रहे पर उनकी सुनवाई नहीं किए गए अब जनता का है प्रशासन से सवाल क्या ऐसे ही चलता रहेगा गुंडाराज क्या गरीबों को नहीं मिलेगा उनका अधिकार क्या नहीं होगी ऐसे अपराधियों की जांच