मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्‍तावित बड़वारा प्रवास के मद्देनजर कलेक्‍टर एवं एसपी ने लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा

News Jantantra

कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित प्रवास को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अमला पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व व्यवस्थाओं को परखने और अंतिम रूप देने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस मौके पर बड़वारा विधायक श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहेरिया, एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्रीमती शारदा सिंह, परियोजना क्रियान्वयन इकाई के कार्यपालन यंत्री श्री एम.के. पोनीकर सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी साथ थे।

कलेक्टर और एसपी ने सबसे पहले सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइज) परिसर पहुंचकर मैदान का निरीक्षण किया। यहां मुख्यमंत्री की आमसभा आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों ने सुरक्षा, पार्किंग, यातायात व्यवस्था और लोगों की बैठने की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद दल ने शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा के मैदान का निरीक्षण किया। यहां हेलीपैड बनाए जाने की योजना है। अधिकारियों ने हेलीपैड स्थल पर समुचित व्यवस्थाओं और सुरक्षा घेरा तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संभावित बड़वारा प्रवास के दौरान लगभग 35 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइज) भवन का लोकार्पण करेंगे। यह विद्यालय आधुनिक शिक्षा के सभी संसाधनों से सुसज्जित है और क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ने सुरक्षा प्रबंधन को लेकर पुलिस टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान चाक-चौबंद इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।

विधायक बड़वारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने भी कहा कि मुख्यमंत्री का बड़वारा प्रवास क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री की आमसभा में शामिल हों और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रवास को लेकर पूरे प्रशासनिक तंत्र में उत्साह और सक्रियता देखी जा रही है। अधिकारी लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

Share This Article