कटनी:ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बड़वारा पुलिस ने गुम हुई नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है। बेटी की सकुशल वापसी के बाद परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गुमशुदा और नाबालिक बालक-बालिकाओं को खोजकर सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी करीब 16 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। महिला ने शंका जताई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बड़वारा में अपराध धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू की गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 7 सितंबर को चाका बायपास कटनी से अपहृता बालिका को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों के हवाले कर दिया।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी केके पटेल, सउनि सतेन्द्र सिंह, प्रआर वीरेन्द्र कुमार, महिला आर नेहा सिंह और बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही
ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस की इस सफलता से न केवल परिवार को राहत मिली है बल्कि समाज में भी यह संदेश गया है कि गुमशुदा बच्चों की तलाश और सुरक्षा के लिए पुलिस निरंतर गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है।