शारदेय की नवरात्रि पर जगदीश मंदिर में हुआ विशाल भंडारा

News Jantantra

कटनी। मां शारदे की नवरात्रि पर्व पर नवमी के दिन 30 सितम्बर, मंगलवार को श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा जगन्नाथ चौक स्थित श्री जगदीश मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शाम 6 बजे मंदिर परिसर में भोग अर्पित कर महाआरती की गई। आरती के बाद भक्तों को प्रसाद के रूप में विशेष रूप से तैयार चार्ट चौपाटी सजाकर विभिन्न प्रकार की चाट का वितरण किया गया। भक्तजन प्रसाद पाकर धन्य हुए और माता शारदे के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान रहा।

ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी, रथ यात्रा प्रभारी विजय ठाकुर, सचिव शिवकुमार सोनी, पुजारी पंडित चंद्रिका प्रसाद दुबे व पुजारी उमेश दुबे सहित हरीश जैन (हल्दीराम), शिशिर टुडहा, मुरली मनोहर अग्रवाल, विपिन तिवारी, नरेश ताम्रकार, राजेश तिवारी, विपिन दुबे, मुन्ना ताम्रकार, विजय पटेल, राजेश पटेल, मनीष शर्मा, भरत गुप्ता, संजय गिरी आदि ने भंडारे की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

इसी कड़ी में कल 1 अक्टूबर, बुधवार को दशहरा पर्व के पावन अवसर पर भी विशेष आयोजन किया जाएगा। शाम 5 बजे भगवान जगन्नाथ जी को अनेक प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इसके पश्चात महाआरती कर विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें प्रसाद वितरण प्रभु की इच्छा तक जारी रहेगा।ट्रस्ट कमेटी ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने और धार्मिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।निवेदक श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी, कटनी।

Share This Article