माँ और शिशु स्वास्थ्य योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

News Jantantra

कटनी ।एमजीएम हॉस्पिटल, कटनी में आयोजित माँ और शिशु स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक गर्भवती महिलाओं ने निःशुल्क परामर्श एवं जांच का लाभ उठाया। शिविर के दौरान निःशुल्क सोनोग्राफी, पूर्ण हीमोग्राम, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच की गई। सभी जांचें एवं चिकित्सकीय परामर्श पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध
कराए गए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी गर्भवती महिलाओं को यह भी बताया गया कि एमजीएम हॉस्पिटल में सभी एएनसी प्रसूति केस से संबंधित जटिलताओं का उपचार, नॉर्मल एवं सर्जिकल डिलीवरी तथा ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेवाएँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध हैं। एमजीएम हॉस्पिटल द्वारा यह भी घोषणा की गई कि अब हर बुधवार गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क ओपीडी परामर्श उपलब्ध रहेगा। साथ ही, प्रत्येक माह गर्भस्थ शिशु की ग्रोथ एवं सेहत की जाँच हेतु निःशुल्क
सोनोग्राफी सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस शिविर का संचालन डॉ. अपर्णा पैगवार स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया। शिविर के आयोजन में डॉ. पंकज गुप्ता निदेशक, एमजीएम हॉस्पिटल एवं डॉ. दिनकर प्रकाश मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, एमजीएम हॉस्पिटल, कटनी का विशेष योगदान रहा। एमजीएम हॉस्पिटल द्वारा ऐसे निःशुल्क शिविरों का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हर माँ को सुरक्षित प्रसव एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है।

Share This Article