युवा एकता गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति
सराफा रोड स्वस्तिक बैंड के पास
स्थापना दिवस 1962
मूर्तिकार सदन पल मदन पाल दो भाई जो कोलकाता से जबलपुर आकर दुर्गा जी की प्रतिमा को बंगाली रूप में अनेकों रूपों में भगवती जगदम्बा महारानी जी का प्रतिमा बनाई जाती हे
समिति की विशेषताएं
नवरात्रि के 1 दिन पूर्व रात्रि में माता की चौकी चौकी का प्रोग्राम किया जाता है
नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर एक भव्य जुलूस के रूप में मूर्तिकार के यहां से स्थापना जहां माता विराजमान होती है वहां तक लाया जाता है
जिसमें आने को घोड़े तीन से चार बैंड ढोल धमाल शेर डांडिया वाली कन्याएं और अन्य रूप की छोटी झांकी है शामिल होती है
प्रतिदिन पूरे मोहल्ले के समाज के लोग मिलकर माता की आरती में शामिल होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं
प्रतिदिन आरती के बाद भंडारे किया जाता है कई बार बैठकर भंडारा खिलाया गया है 9 दिन तक 6 दिन तक 5 दिन तक इस साल भी 4 दिन तक भंडारा खिलाया जा रहा है
माता का स्थान बहुत सिद्ध है
