कटनी(सत्येन्द्र गौतम) थाना ढीमरखेड़ा पुलिस ने मात्र कुछ घंटों में प्राणघातक हमला करने वाले अपचारी बालक को अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर कानून व्यवस्था एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के तहत यह सफलता मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टीम ने तत्परता से कार्रवाई की।
घटना 25 अक्टूबर को ग्राम गोपालपुर की है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते अशोक कुमार नामदेव (40 वर्ष) पर एक नाबालिग ने कैंची से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल को उमरियापान के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ ही समय में आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 109(1), 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस ने अपचारी बालक को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जबलपुर स्थित बाल अभिरक्षा केंद्र भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, उपनिरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल, प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा और आरक्षक रामसेवक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
