पूर्व CSP ख्याति मिश्रा की नानी ने पूर्व SP रंजन और पुलिस अफसरों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, पुनः की शिकायत

News Jantantra

कटनी। तत्कालीन सीएसपी ख्याति मिश्रा की नानी कुसुम द्विवेदी ने पूर्व एसपी अभिजीत रंजन सहित कटनी के कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया है। अपने पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके परिवार के सदस्यों को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन आज तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।

कुसुम द्विवेदी ने इस पूरे मामले की शिकायत उच्च स्तर पर करते हुए प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री, एसीएस होम, एसीएस टू सीएम, डीजीपी और आईजी रीवा को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

शिकायत में कहा गया है कि पुलिस अधिकारियों के दबाव और लापरवाही के कारण उनका परिवार लगातार मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना झेल रहा है। वहीं, आवेदन पर अब तक कोई संज्ञान न लिए जाने से परिवार में आक्रोश है।

Share This Article